स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रीमद भागवत महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया

पिथौरागढ़ l स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय द्वारा नगर पिथौरागढ़ में श्रीमद भागवत महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। स्कॉलर्स एकेडमी के नए भवन में दीप जलाकर कथावाचक किशोर जोशी जी द्वारा भव्य कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उसके बाद उन्होंने कथा वाचन कर लोगों को अधिक से अधिक कथा सुनने के लिए आमंत्रित किया गया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर और प्रधानाचार्य जग ज्योति जोशी द्वारा बताया गया कि गर्व का विषय है कि स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय उत्तराखंड का पहला ऐसा विद्यालय है जो भागवत कथा का आयोजन। कर रहा है। इसका मकसद बच्चों को शिक्षा, सेवा, संस्कार और संस्कृति से जोड़ना और उनके भविष्य को सुंदर बनाना है। उन्होंने बताया कि पूजा और कथा के दौरान बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं, साथ ही बच्चे लंगर तैयार कर सबको खिला भी रहे हैं और सेवा भाव को सीख रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ऐसे संस्कृति और ईश्वर से जोड़ने वाले कार्य पिथौरागढ़ में और भी करे जाएंगे जिस से हमारे बच्चे शिक्षा के साथ संस्कृति का भी जीवन में महत्व समझेंगे। इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय परिवार और अन्य आम जन अहम भूमिका निभा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि समाज को सुंदर बनाने और पवित्रता के भाव से जोड़ने के लिए भागवत कथा सबसे सुंदर और सरल रास्ता है, उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस से जुड़ने के लिए और जीवन को सुखद बनाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला लायनेस क्लब, हल्द्वानी की नई कार्यकारणी का गठन हुआ, जिसमे संस्था द्वारा तनुजा जोशी अध्यक्षा और शालीनी गुप्ता को सेक्रेटरी मनोनीत किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement