श्री राम सेवक सभा नैनीताल तथा सी आर एस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने मंजू बिष्ट 63 वर्ष पत्नी प्रॉफ डी एस बिष्ट तथा मशहूर खिलाड़ी रमेश चंद्र साह 80 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा नैनीताल तथा सी आर एस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने मंजू बिष्ट 63 वर्ष पत्नी प्रॉफ डी एस बिष्ट तथा मशहूर खिलाड़ी रमेश चंद्र साह 80 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है । डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू सी आर एस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव है तथा मंजू बिष्ट उनकी भाभी है । स्वर्गीय रमेश चंद्र साह के सुपुत्र भास्कर साह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कार्य रत है तथा सी आर एस टी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य है । स्वर्गीय रमेश चंद्र साह रोडवेज विभाग भाग में कार्यरत रहे ।श्रीमती बिष्ट तथा रमेश चंद्र साह का आज अंतिम संस्कार पाई स घर में किया गया ।श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बावरी ,अशोक साह ,बिमल चौधरी ,मुकेश जोशी ,प्रॉफ ललित तिवारी तथा ओल्ड बॉयज के संरक्षक कैप्टन ललित मोहन साह ,अध्यक्ष जगदीश बावरी , शैलेन्द्र बरगली ,धर्मेंद्र शर्मा ,प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ संतोष कुमार ,सुनील डॉ दीपक कुमार ,डॉ हिरदेश कुमार ,अखिलेश ,संजय बहुगुणा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है