श्री राम सेवक सभा ने 123 श्री नंदा महोत्सव के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी नगर वासियों का धन्यवाद किया है

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा ने 123 श्री नंदा महोत्सव के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी नगर वासियों का धन्यवाद किया है । अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने महोत्सव के संपन्न होने पर श्रद्धालुओं , मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ,सांसद अजय भट्ट ,विधायक सरिता आर्य , नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ,जिला अधिकारी वंदना सिंह , ए डी एम विवेक राय ,शैलेन्द्र नेगी , एस डी एम के एन गोस्वामी ,नवाजिश खलिक,अंशुल भट्ट ,मोनिका सहित जिले के कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा , एस पी डॉ जगदीश चंद्र , सी ओ सुमित पांडे , पुलिस फोर्स ,नगरपालिका ई ओ रोहिताश शर्मा , पर्यावरण मित्र की पूरी टीम , चंदन सिंह जीना चोपड़ा , सहित विभिन्न संस्थाओं होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ,रेंटल बाइक एसोसिएशन ,तल्लीताल व्यापार मंडल मल्ली ताल व्यापार मंडल , आर्ट ऑफ लिविंग ,पदम श्री अनूप साह ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट , जिला प्रशासन , डी एस ए ,टैक्सी यूनियन ,मां वैष्णव देवी ,परमानंद धर्मशाला , बोट एसोसिएशन ,पैदल बोट एसोसिएशन ,शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं , सहित सही महानुभावों का धन्य बाद किया है । सभी परिवार ने सभी दान दाताओं को भी आभार व्यक्त किया है । मेला प्रवक्ता प्रॉफ ललित तिवारी ,मुकेश जोशी तथा हरीश राणा ने शहर में भक्ति पूर्ण माहौल तथा सभी को मां का आशीर्वाद मिल सके ऐसे व्यवस्था बनाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साधु बाद दिया है । श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों मनोज साह ,अशोक सह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने नैनीताल सहित जिले के नागरिकों को भी धन्यवाद दिया है ,डोला भ्रमण में जलपान व्यवस्थाओं हेतु भी सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है । सेवा समिति , शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं तथा ताल चैनल के ईशा साह तथा मारुति साह एवं सभी नगरपालिका के सभासद ,कार्यक्रम संचालकों , सीधे प्रसारण के अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । सभा ने कहा है कि पूरा मेला मां नंदा के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ तथा आने वाले वर्षों में भी अनवरत आपका सहयोग मिलेगा इसकी कामना की है।

Advertisement