कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में रामनगर के पीयूष जोशी अध्यक्ष तथा नैनीताल के भावेश बने महासचिव

कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में 9 नवंबर 2023को चुनाव संपन्न हुए। आज प्रातः से ही चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रिया हुई,जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव परिसर निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल निदेशक प्रो.नीता बोरा, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.संजय पंत, छात्र महासंघ चुनाव अधिकारी प्रो.ललित तिवारी तथा कुलानुशासक प्रो.एचसीएस बिष्ट सहित अन्य प्राध्यापकों की बनी समितियों ने प्रक्रिया संपन्न की। अध्यक्ष पद पर पीयूष जोशी,उपाध्यक्ष पद पर सचिन फुलेरा,उपाध्यक्ष छात्रा पद पर साक्षी टमटा,सचिव पद पर भावेश सिंह सौंतियाल,संयुक्त सचिव पद पर आदित्य गौतम,तथा कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी प्रो ललित तिवारी ने चुनाव परिणाम घोषित किए तथा विजय प्रत्याशी को सपथ दिलाई । निदेशक डी एस बी परिसर तथा डी एस डावलु ने प्रमाण पत्र वितरित किए । अंत में सभी प्राधायापको ,कर्मचारियों ,जिला प्रशासन ,पुलिस प्रसासन ,मीडिया ,विद्यार्थियों , सहित सभी का धन्यवाद किया गया इस प्रक्रिया में
प्रो.. आर सी , ,प्रो.रमेश चंद्र, प्रो. सुषमा टम्टा ,प्री गीता तिवारी ,,प्रो.नीलू लोधियाल,प्रो.आशीष तिवारी, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.हिमांशु लोहुनी,डॉ.सुहैल जावेद,डॉ.गगन होठी, , डॉ.अशोक कुमार, डॉ.जीवन उपाध्याय,डॉ.निधि वर्मा , डॉक्टर रिचा गिनवाल,डॉक्टर नंदन मेहरा ,डॉक्टर संदीप मैंडोली , डॉ.तेज प्रकाश , डॉ.हर्ष चौहान , डॉ.हृदेश शर्मा, डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.मोहित रौतेला सहित नवीन जोशी , राजेंद्र ढैला ,देव सिंह ,गणेश ,नवीन तिवारी , एस ओ मल्लीताल धर्मवीर सोलंकी सहित पुलिस दल ,प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने महत्त्वपूर्ण सहयोग किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव में तल्लीताल के कृष्णापुर वार्ड नं. 11 से सामाजिक कार्यकर्ता ममता रावत ने अपने समर्थकों के साथ सभासद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया
Ad
Advertisement