नैनीताल के 122वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 हेतु कदली का वृक्ष इस वर्ष रोखड़ मंगोली से लाया जाएगा

नैनीताल l 122वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 हेतु कदली का वृक्ष इस वर्ष रोखड़ मंगोली से लाया जाएगा। रोखंड निवासी बीरेंद्र सिंह जीना तथा ग्राम प्रधान योगेश्वर सिंह जीना के खेत से यह वृक्ष लाया जाएगा । कदली दल द्वारा कदली वृक्ष का चयन करने हेतु इस स्थान का धार्मिक परंपराओं के अंतर्गत उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया ।कदली जिसका वानस्पतिक नाम मूसा परडिसीएका कुल म्यूजिशियाई है ।कदली देव गुरु वृहस्पति के प्रिय है इसमें लक्ष्मी का वास माना जाता है तथा पारिस्थितिक रूप मर घुलनशील है । वृक्ष चयन में इस बात की परंपरा है कि जगह साफ सुथरी तथा शुद्ध हो तथा फूल ना आया हो तथा बोल कटा न हो । सर्वप्रथम चावल डाल कर चयन प्रक्रिया होती होती है ।उक्त कार्य में राम सिंह बिष्ट का विशेष सहयोग रहा तथा सभी रोखड़ ग्राम वासी इससे प्रफुल्लित एवं हर्षित हुए। कदली दल में विमल चौधरी ,हीरा रावत ,गोधन सिंह ,भुवन बिष्ट शामिल रहे । श्री नंदा महोत्सव के उद्घाटन 8 सितंबर को कदली वृक्ष रोखर को रवाना होगा जहां अनुष्ठान के बाद 9 सितंबर को पूजन के पश्चात नैनीताल लाया जाएगा।

Advertisement