आदि श्री कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर मूर्ति विवाद में जल्द धरातल में दिखेंगे सकारात्मक परिणाम– संरक्षक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट

Advertisement



नैनीताल l बुधवार को विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आदि श्री कैलाश (छोटा कैलाश) में स्थापित होने जा रही पार्वती कुंड में शिव पार्वती मूर्ति विवाद सुलझा लिया जाएगा जिसका साक्षात परिणाम आने वाले समय में धरातल पर दिखेगा। मूर्ति पार्वती कुंड में स्थापित की जायेगी मूर्ति को लेकर लंबे समय से आदि कैलाश मंदिर समिति व आदि कैलाश विकास समिति के बीच विवाद चल रहा था।दोनो समितियो व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मूर्ति स्थापना को लेकर सहमति बनी है। अब भविष्य में यहां मन्दिर समिति की अनुमति के बिना मन्दिर परिक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति/संस्था कार्य नही करेगा। मंदिर समिति से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। प्रमुख ने कहा विकासखंड में भोलेनाथ की आस्था का केन्द्र है यहां देश विदेश से महा शिवरात्रि व अन्य दिनो में लाखो की संख्या में भक्त भोलेनाथ के दर्शन को आते हैं। आस्था के केन्द्र में किसी भी प्रकार विवाद या राजनीति ना करने व सभी से सहयोग करने की अपील की है यहां एक कक्ष का निर्माण भी कराया जाएगा। यहां आने वाले भोलेनाथ के भक्तो के लिए मार्ग का सुधारीकरण किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया आदि कैलाश मन्दिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह सम्मल आदि कैलाश विकास समिति अध्यक्ष उमेश पलड़िया, महिपाल सिंह सम्मल , कैलाश सममल, नंदन सिंह सम्मल , मोहन सिंह बबियाडी , पूरन भट्ट,इंदर सिंह सम्मल , दिवान सिंह सम्मल , त्रिलोचन पलड़िया, खीमानंद, कृष्ण राघव, धर्मेंद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त, कृष्णा, पान सिंह,पूरन सम्मल , नवीन क्वीरा, राजेंद कोटलिया,गोविन्द राणा, दुर्गा दत्त सहित ग्रामीण भोलेनाथ भक्त व समितियों के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement