शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग-लाखों का सामान जला

नैनीताल l गुरुवार को नगर के माल रोड स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से लाखों रुपए का सामान जलकर खराब हो गया l आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी l जानकारी के मुताबिक माल रोड स्थित अमित जोशी के घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग लगने की सूचना गृह स्वामी ने पुलिस और दमकल कर्मियों को दी।
जब तक दमकलकर्मी मौक़े पर पहुँचते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर अधिकांश रूप से क़ाबू पा लिया गया था। जिसके बाद मौक़े पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि हीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। फ़िलहाल आग पर क़ाबू पा लिया गया है। समय रहते आप पर काबू पा लिया गया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Ad Ad