नैनीताल के बलरामपुर हाउस में गुजराती रहस्यम फिल्म की शूटिंग शुरू हुई

नैनीताल l गुजराती पृष्ठभूमि की मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म रहस्यम की शूटिंग चल रही है। फ़िल्म की मॉलरोड और बलरामपुर हाउस के साथ ही रूसी बाईपास पुल पर भी शूटिंग हुई।
गुजराती बेस के आर.एच.एस.जी.प्रोडक्शन के फ़िल्म डायरेक्टर आसिफ अपनी दूसरी फिल्म ‘रहस्यम’ बनाने के लिए इनदिनों ऊत्तराखण्ड के रामनगर और नैनीताल पहुंचे हैं। आसिफ ने बताया की उनकी पहली फ़िल्म ‘पर्वत’ थी जो ओ.टी.टी.प्लेटफार्म में मौजूद है। उनका अगला प्रोजेक्ट होर्रर कॉमेडी फ़िल्म बनाने का है और उसे वर्ल्ड सिनेमा के सामने खड़े होने के लिए उसी स्तर का बनाया जाएगा। रहस्यम फ़िल्म कर्म पर आधारित है, जो यूथ को एक स्ट्रांग मैसेज देती है।
महिला मुख्य रोल अदा कर रही सपना ने बताया कि गुजराती बेस की मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म बन रही है, जो अमेज़न प्लेटफॉर्म में दिखाई जाएगी। फ़िल्म ‘रहस्यम’ में सपना व्यास जो एक नामी फिटनेस आइकॉन हैं मेन रोल में हैं। इसके अलावा दस वर्षों से कई फिल्में कर नामी गुजराती एक्टर उत्सव लीडिंग रोल में हैं। फ़िल्म में सपना महक बनी है और उत्सव राजीव बने हैं। कहानी में, नजदीकियों की एक पार्टी के दौरान महक का मर्डर हो जाता है और फिर उसकी तहकीकात शुरू होती है।
फ़िल्म की शूटिंग नैनीताल के रूसी बाई पास ब्रिज, मॉल रोड, बेलवीडियार के साथ रामनगर में चल रही है। छह अगस्त को आने के बाद फ़िल्म की टीम रामनगर और अब दस दिनों से नैनीताल में शूटिंग कर रही है। रविवार दोपहर, मॉल रोड में फिल्माए गए एक सीक्वेंस में चोर का पीछा करने का सीन फिल्मांकन किया गया था। फ़िल्म के वीडियो बड़े कैमरों के साथ झील के ऊपर उड़े ड्रोन से लोवर मॉल रोड में किया गया। फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर भवाली निवासी जतिन पाण्डे हैं। जतिन हाल में मुम्बई में रहकर फिल्मों में एक्टिंग और फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। उनका बैनर जस्ट इमेजिन फिल्म्स है।

यह भी पढ़ें 👉  26 सितंबर 2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा "स्वच्छता ही सेवा 2025" कार्यक्रम के तहत भव्य रैली निकाली गई
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement