अम्बेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

नैनीताल।डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नगर में शोभायात्रा के साथ ही बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में दलित तथा महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ने वाले डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर विचार रखे गए। शिल्पकार सभा की ओर से मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान से तल्लीताल तक शोभायात्रा निकाली गई। स्कूली बच्चे तथा युवाओं ने यात्रा को सफल बनाया। जिसके बाद तल्लीताल स्थित अंबेडकर भवन में विचार गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना एक अच्छे समाज की परिकल्पना होगी। इस मौके पर केंद्रीय संयोजक केएल आर्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर विधायक सरिता, केएल आर्य, आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार,संतोष कुमार,मोहित लाल साह, विमला अधिकारी, संदीप कुमार गौड, भगवत प्रसाद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रोटरी क्लब नैनीताल का 74 वा अधिष्ठान समारोह हुआ सम्पन्न
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement