देवाश्रय विकास समिति की एक बैठक संपन्न हुई बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा की गई

नैनीताल l देवाश्रय विकास समिति की एक बैठक के सी तिवारी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में वार्ड न0 40 लोहरियासाल तल्ला के पार्षद प्रमोद पंत सहित देवाश्रय विकास समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। देवाश्रय कॉलोनी से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कॉलोनी में पेयजलापूर्ति की अनियमितता, वर्षा जल की निकासी, कॉलोनी में मुख्य गेट निर्माण पर भी विचार किया गया। अगली मीटिंग रौतेला के निवास पर प्रस्तावित कर मेयर, नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम को भी आमंत्रित किए जाने पर भी विचार किया गया। सभा में श्रीमती हेमा चिलवाल, श्री रौतेला, प्रमोद पंत, कैलाश तिवारी,श्री जी बी भट्ट श्रीमती लीला मनराल सहित सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा मार्गदर्शन करते हुए अपने अपने विचार साझा किए गए। बैठक को बी डी नैनवाल द्वारा भी संबोधित किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad