वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति,.आई0जी0 कुमायूँ डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैज लगाकर दी शुभकामनाएं

नैनीताल l आईजी कुमायूं रेंज, डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस, तथा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी आईपीएस, कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर कंधे पर सितारे और कॉलर बैज लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पदोन्नत हुए दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस, कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी आईपीएस, का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन होने के उपरांत उत्तराखण्ड कैडर आवंटित हुआ, तथा वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है। मीणा पूर्व में एएसपी देहरादून, एएसपी हरिद्वार, एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी आर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वर्तमान में नैनीताल जनपद की कमान सम्भालते हुए युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु लगातार नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम कर रहे हैं। अपने सेवा काल के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। 2018 में लेह लद्दाख में चाइना इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट के लिए भी जा चुके हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग में रहते हुए केदारनाथ यात्रा प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेकर सर्वाधिक भ्रमण कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराया गया। 2019 में वे कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे।
इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर वे उत्तराखण्ड के पहले आईपीएस अधिकारी बने, जिन्होंने पैरा जम्पर का खिताब हासिल किया।
पीएम सिक्योरिटी कोर्स भी इनके द्वारा किया गया है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। IPS प्रीति प्रियदर्शनी ने जनपद चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के एसपी और नैनीताल के एसएसपी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अलावा, एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
वर्तमान में वे 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। प्रारंभ से ही समर्पण और कार्य में उत्कृष्टता के दृष्टिगत श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2017 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न’ और वर्ष 2022 में राज्यपाल द्वारा ‘उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है तथा वर्ष 2021 में एसएसपी नैनीताल के पद पर रहते हुए वे *देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement