स्व एनके आर्य मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता:कॉप्स एलेवन व मक्कार पहूंची सेमीफाइनल में

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में आयोजित स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए।दिन का पहला मुकाबला कॉप्स एलेवन और सिग्नेचर विविहान के मध्य खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉप्स ने निर्धारित 20 ओवर में 164 रन का लक्ष्य रखा जबाब में विविहान की तीन 131 रन ही बना पाई।जबकि दूसरा मैच एमएचएनवाईइस व मक्कार के मध्य खेला गया,जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार की टीम ने 187 का लक्ष्य रखा जिसमे गोपाल गाड़िया ने 39 बॉल में 72 रन की धुंवाधार पारी खेली। जबाब में एमएचएनवाईइस मात्र 115 रन ही बना पाई।जिसके चलते अब कॉप्स एलेवन व मक्कार की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।वही दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।अध्यक्ष मोहित आर्य ने बताया कि फिट इंडिया और खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से तीसरा स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे विजेता टीम को एक लाख रुपये,उपविजेता टीम को 51हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान सचिव राणा,प्रदीप उप्रेती,विलाल अहमद,रियान सैय्यद,सुमित कुमार,प्रमोद कुमार,अभिषेक कुमार, प्रखर रावत,मुकेश कुमार,जुनैद अहमद,सभासद मनोज जगाती,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement