शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा का उत्तराखंड की जूनियर कबड्डी टीम में चयन

नैनीताल l डीएसबी परिसर नैनीताल की शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा चारू रावत का उत्तराखंड की जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टीम मे चयन हुआ है । एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 49th जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन इस वर्ष दि 1/2/24 से 4/2/24 तक हैदराबाद मे किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड की टीम भी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है। चारू रावत के चयन पर परिसर निदेशक नीता बोरा शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पन्त कुलानुशासक प्रो0 एच सी एस बिष्ट, प्रोo पद्मसिंह बिष्ट, प्रोo ललित तिवारी,डॉ॰ नगेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ॰ विजय कुमार, डॉ॰ संतोष कुमार, सुनील कुमार,अनिता रावत आदि ने ख़ुशी व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
















Advertisement