किशोर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की
नैनीताल। नैनीताल के डीएसबी क्षेत्र में एक किशोर ने रफ ड्राइविंग कर दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर मार फरार हुए किशोर के खिलाफ अधिवक्ता ने शिकायती पत्र देते हुए कारवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तल्लीताल डीएसबी क्षेत्र में एक किशोर ने अपनी मोटरसाइकिल से दो राह चलते बाइक चालकों को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल द्वारा टक्कर से दोनों बाइक सवारों की बाइक को नुकसान हो गया। इस दौरान युवक किशोर की एक बाइक चालक से हर्जाना भरने को लेकर बात हो गई। लेकिन दूसरी बाइक में टक्कर मारने के बाद वह फरार हो गया। बाइक सवार को फरार देख अधिवक्ता ने तल्लीताल थाने में शिकायत करते हुए कारवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार का पता लगा लिया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक की बाइक संख्या से उसका पता लगाया गया। जिसके बाद नारायण नगर से उसकी बाइक पाई गई। फिलहाल युवक के पिता ने दोनों बाइक स्वामियों के हर्जाना देने की बात कह कर समझौता कर लिया है।
Advertisement