विज्ञान संकाय की दूसरी वरीयता सूची जारी

नैनीताल। डीएसबी परिसर के विज्ञान संकाय की द्वितीय वरीयता सूची जारी हो गई है। वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की शनिवार को प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि थी।

विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी ने बताया कि बीएससी में प्रवेश प्रक्रिया के तहत गणित वर्ग में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 78.4 फीसदी, एससी वर्ग के विद्यार्थियों को 57.6 फीसदी, एसटी को 71 फीसदी, ओबीसी वर्ग के छात्रों को 53 फीसदी से अधिक अंक वाले कुल 72/160 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। वहीं जीव विज्ञान में सामान्य वर्ग के 68.4 फीसदी छात्रों, एससी के 57 फीसदी, एसटी 70 फीसदी, ओबीसी 67 फीसदी व ईडब्ल्यूएस के 47 फीसदी छात्रों के कुल 92/160 छात्रों को प्रवेश दिया गया है।

Advertisement