जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के चुनाव सपन्न

नैनीताल l जिले के ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत नैनीताल के विकासखंड भीमताल के मतदान केंद्रों पर मतदान शान्ति पूर्व तरीके से चल रहा है। खराब मौसम के बावजूद मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया को निर्बाध एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वही पहली बार वोट कर रहे युवा काफी उत्साहित नजर आए। वोट करने आए युवाओं का कहना है कि उन्होंने विकास के मुद्दे को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ताकि उनके यहां विकास की बयार बह सके और ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से निजात मिल सके।
Advertisement