स्कूटी पर ट्रिपलिंग करना पड़ा महंगा, स्कूटी सीज

नैनीताल। बिना डीएल तीन सवारी बैठाकर स्कूटी दौड़ाना युवकों को मंहंगा पड़ गया। पुलिस ने 200 मीटर आगे रोक स्कूटी सीज कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एसओ रमेश बोरा फांसी गढेरा तिराहे पर मौजूद थे। कलेक्ट्रेट की ओर से आ रही एक स्कूटी पर तीन लोगों को आते उन्होंने देखा तो रोकने की कोशिश की। लकिन एसओ को देख स्कूटी चालक ने डांठ की ओर स्कूटी भगा दी। एसओ ने तुरंत वायरलेस से डांठ पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्कूटी रोक कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही एसआई बबीता ने स्कूटी को रोक लिया। जहां पूछताछ में पता चला कि किसी भी स्कूटी चला रहा नाबालिग है। जो नियमों का उलंघन करते हुए बिना लाइसेंस, टैक्सी स्कूटी पर तीन सवारियां बैठाकर चलाता पाया गया। जिस पर एसआई बबीता की ओर से स्कूटी यूके 04 टीबी 6240 को सीज कर दिया। वहीं नाबालिगों की ओर से बाइक दौड़ाने पर यूके 04 जे 9457 बाइक को भी सीज कर दिया है। इसके अलावा यूके 04 एबी 7905 को भी सीज किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 1905 में 180 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के समाधान के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री जनपदों में आयोजित होने वाले तहसील एवं थाना दिवस के दौरान किसी एक जनपद में औचक रूप से होंगे शामिल, राज्य में सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जनपदों को किया जाएगा सम्मानित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement