सलवान स्कूल में विज्ञान व आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई

नैनीताल l सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित सनवाल स्कूल मल्लीताल में बुधवार को आर्ट क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के अनेक स्वचालित मॉडल हाइड्रोलिक, इम ब्रेक, बॉटर ऑर्लग, एलिफैन्ट इलपेस्ट, प्लान्ट सेल, प्रोब्बलिटी गेम, सोलर कूलर, जोजीग गेट, हाइड्रोलिक केन तथा विभिन्न प्रकार की पेंटिंग अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, बुनाई का सामान हबली सूट, हेयर बैंड, मफलर, टोपी, इत्यादि वस्तुएँ बनाई गई, जिन अभिभावकों और अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ए, इमैन्यूअल ने सभी छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए क्राफ्ट आइटम के लिए उत्साह वर्धन किया और बधाई दी इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, करिश्मा सनवाल बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा मोहन लाचा स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा शाह डा. पीटर इमैन्यूअल वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह के अलावा स्कूल के शिक्षिका सुनीता प्रसाद, राहिला परवीन, तनू अस्वाल, हिमांशु राठौर, प्रियंका कन्याल, पोतांबर ल्योशाली, चयन जोशी, अन्य शिक्षक छात्र अभिभावक कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement