पदम महोत्सव 2025 में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित

नैनीताल l बाल दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुर्पाताल की छात्राओं को वन विभाग की वन अनुसंधान रेंज ज्योलीकोट द्वारा दिनांक 13 नवंबर को चारखेत क्षेत्र में आयोजित पदम महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु पुरस्कृत किया गया। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पदम, कुमाऊँ में पैंय्या वृक्ष जिसका वैज्ञानिक नाम प्रूनस सेरेसोडिस है को संरक्षित करना और प्रतिवर्ष पूरे उत्तराखंड में जापान और शिलांग की तर्ज पर चेरी फेस्टिवल की तरह पदम महोत्सव को मनाना है। यह वन विभाग की एक अनूठी पहल है जो राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत को सांस्कृतिक महत्व के साथ जोड़ती है। पदम का स्थानीय संस्कृति में गहरा स्थान है इसे पवित्र माना जाता है और महाशिवरात्रि जैसे त्यौहारों पर इसकी पत्तियों का उपयोग किया जाता है। पूजा व अन्य पारंपरिक कार्यक्रम के आयोजनों में इसका उपयोग करते हैं। यह आयोजन मुख्य रूप से पदम के खिलने के समय आमतौर पर शरद ऋतु अक्टूबर से नवंबर में आयोजित किया जाएगा जिससे हिमालय की घाटियाँ जिस समय हिमालय की घाटियाँ पदम/ पैंय्या के गुलाबी और सफेद फूलों से लदी रहती हैं। आयोजन के दौरान पदम के फूलों की सुंदरता के साथ-साथ स्थानीय कला हस्तशिल्प और लोक परंपराओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांशी, हर्षिता जीना व माही कनवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा चित्रकला प्रतियोगिता में अंजलि बुडलाकोटी, गीतांजलि व दिव्या रानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन के दौरान क्षेत्राधिकारी अनुसंधान रेंज श्री दिनेश तिवारी, अनुसंधान सहायक योगेश चन्द्र त्रिपाठी, वन आरक्षी पूरन आर्या, राजकीय बालिका इंटर कालेज खुरपाताल की प्रधानाचार्या , अध्यापिकाऐं तथा स्कूली छात्राएं मौजूद रही। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य
श्रीमती गीता पांडे श्रीमती दीपा कुमियाल,
श्रीमती हेमा, श्रीमती शबनम ,श्रीमती मन्नू ढौंढियाल, श्रीमती संध्या आर्य, कृष्ण आर्य,गीता खनका, अनीता शाह,सुमिता, रजनी,बिना फुलेरा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ’उत्तराखण्ड स्थापना दिवस 09 नवम्बर 2025’’ के शुभ अवसर पर संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Ad
Advertisement