एसबीआई तिराहे का चौड़ीकरण कार्य शुरू, पुराना घोड़ा स्टेंड किया ध्वस्त

नैनीताल l शहर के सात चौराहों के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई तिराहे का चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए पुराना घोड़ा स्टेंड के समीप बने पार्क को ध्वस्त कर दिया गया है।
बता दे कि लोनिवि की ओर से शहर के सात चौराहों का चौड़ीकरण किया जाना है। तल्लीताल डांठ, मनुमहारानी तिराहे का कार्य पूरा होने के बाद अब मल्लीताल एसबीआई तिराहे का चौड़ीकरण शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए पुराना घोड़ा स्टेंड भूमि पर बने पार्क का ध्वस्त कर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। पालिका कार्यालय के पीछे आवासों को तोड़ चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नगर पालिका ने आवास खाली करा लिए है। नगर पालिका की अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल तथा सभासद मुकेश जोशी, रमेश प्रसाद व सभासद विकी कुमार ने घोड़ा स्टैंड पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया l लोनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व चौड़ीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस एसबीआई तिराहे के बाद चीना बाबा तिराहे में जल्द कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Advertisement