सावन आया झूम के लेक सिटी वेलफेयर क्लब का तीज महोत्सव 20 को


नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में बिशप पब्लिक स्कूल में 20 अगस्त को तीज महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्लब द्वारा भव्य रुप से तीज महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है इसकी सफलता के लिए क्लब ने संयोजक मंडल में 4 सदस्यों को नियुक्त किया है जिनमें रानी साह ज्योति dhondhiyal प्रगति जैन और दीपा पांडे कहां है को शामिल किया गया है सचिव रमा भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता 5 चरणों में आयोजित की जाएगी जिनमें कैटवॉक डांस क्विज dhun पहचानो और म्यूजिकल चेयर चे रेस है प्रतियोगिता में इस बार कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सावन में तीज का झूला रखा गया है उन्होंने बताया कि इस बार निर्णायक हल्द्वानी की राखी अग्रवाल और रुद्रपुर की सुनीता गर्ग होगी प्रतियोगिता की तैयारी में हेमा भट्ट अमिता शाह दीपा रौतेला कविता त्रिपाठी डॉक्टर पल्लवी रॉय मीनाक्षी कीर्ति प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल सोनू शाह आभा साह गुड्डन सविता कूलोरा दया कुंवर कंचन जोशी लीला राज तनु सिंह कनिका रावत khasti bisht मधुमिता रेखा जोशी जीवंती भट्ट गीता शाह शाह रेखा त्रिवेदी मंजू बिष्ट गंगा अकोलिया लीला जोशी सीमा सेठ साबी नेगी आदि लोग लगे हैं

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement