सत्यसाक्षिन ( संस्कृति विशेषांक ) नैनीताल में श्री मां नयना देवी, श्री नन्दा देवी व श्री राम सेवक सभा भवन से जुड़ी भूली-बिसरी यादों कि जानकारी आपके समक्ष सांझा करने का प्रयास कर रहा हूं।आलेख – बृजमोहन जोशी,( एम.ए. इतिहास )

…………………………………
नैनीताल l वर्तमान समय में अपने स्थान पर निर्मित श्री मां नयना देवी मंदिर मल्लीताल नैनीताल के निर्माता थे स्वर्गीय मोतीराम शाह जी के सुपुत्र स्वर्गीय अमरनाथ शाह जी तथा वर्तमान स्थान पर श्री राम सेवक सभा भवन के निर्माण का श्रेय जाता है दानवीर स्वर्गीय लाला चेतराम साह ठुल‌घरिया जी को।

नैनीताल में वर्तमान स्थान पर श्री मां नयना देवी मंदिर का निर्माण व स्थापना बैंकर एवं ठेकेदार लाला मोतीराम शाह जी के सुपुत्र स्वर्गीय लाला अमर नाथ शाह जी के द्वारा वर्ष १८८३ में नयना देवी मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया गया जिसमें ज्येष्ठ नवमी १८८४ को श्री मां नयना देवी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक की गयी। श्री शाह जी के परिवार को नैनीताल मे श्री मां नन्दा देवी महोत्सव तथा रामलीला का आयोजन कराने का श्रेय भी जाता है। नैनीताल में राम लीला का प्रथम बार मंचन दुर्गापुर वीर भट्टी में मोती राम साह जी व उनके सुपुत्र दुर्गा साह जी ने किया तथा तल्लीताल नैनीताल में रामलीला का मंचन वर्ष १९२३ में श्री हरि दत्त जोशी जी जो राय बहादुर भी रहे के प्रयास से हुआ। इससे पूर्व मल्लीताल मे राम लीला का मंचन होता था।
लाला चेतराम साह ‌जी के द्वारा तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर एवं चैयरमेन मि. जी. एल. I.C.S विवियन को दिनांक ११ अगस्त १९२८ को भेजा गया यह दुर्लभ दस्तावेज जिसमें श्री ठुलघरिया जी के द्वारा अनुरोध किया गया है कि आलू का पड़ाव नाम से मल्लीताल में यह स्थान जहां प्रति वर्ष श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल द्वारा राम लीलाओं का आयोजन किया जाता है में एक भव्य एवं सुन्दर राम लीला मंचन के लिए स्टेज के निर्माण की स्वीकृति चाहते हैं । १९२९ में निर्मित इस भवन को ठुलघरिया जी के द्वारा अपने स्वर्गीय सुपुत्र हर प्रसाद साह की स्मृति में श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल को समर्पित किया और तब से लेकर आज तक लगातार श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल द्वारा रामलीलाओं और नन्दा देवी महोत्सव के साथ साथ समय समय पर विभिन्न सामाजिक
,धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो
का सफल आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष २०२४ में श्री मां नन्दा देवी महोत्सव का यह १२२ वां वर्ष है। ( सन्दर्भ साभार – नन्दा देवी स्मारिका नैनीताल) ।शेष जानकारी अगले आलेख में। आप सभी महानुभावों को शारदीय नवरात्र पर्व की बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 नियमावली जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 163 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad
Advertisement