सरिता आर्य ने नई पारी की शुरूआत गोल्ज्यू की पूजा अर्चना से की
नैनीताल::: भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक सरिता आर्य घोड़ाखाल स्थित गोलज्यू देवता के दर्शन कर नई पारी के लिए पूजा अर्चना की। वही उन्होंने कहा कि एक सच्चे सिपाही की तरह भाजपा में कार्यरत रहेंगी व पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। कहा कि भाजपा जिसे भी नैनीताल विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाएगी उसको जीत दिलाने के लिए मनोयोग से काम करेंगी।
Advertisement
















Advertisement