सनवाल स्कूल का सेमी फाइनल में प्रवेश

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट में आज बसांवल स्कूल तथा हरमन माइनर के मध्य मुकाबला हुआ। मध्यांतर तक सनवाल स्कूल ने तीन तथा हरमन माइनर ने एक गोल किया । अंतिम स्कोर 3=1 रहा तथा सनवाल ने मैच जीत लिया। सनवाल स्कूल के विदित ने 3 गोल तथा हरमन माइनर के स्वार्थ ने एक गोल किया। सनवाल स्कूल ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।
आज रेफरी प्रेम बिष्ट , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट रहे । । कल का सेमीफाइनल मुकाबल मुकाबला बी एस एस बी ए तथा लिंग व्यू के मध्य खेला जाएगा।
Advertisement

Advertisement