सनवाल स्कूल का फाइनल में प्रवेश

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट में दूसरा सेमी फाइनल सेंट जोसेफ कॉलेज तथा सनवाल स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तक से एक शून्य से आगे रही । मध्यांतर के बाद सेंट जोसेफ ने एक गोल किया तथा अंतिम स्कोर 2=1 रहा तथा सनवाल स्कूल ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्त किया । अब फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ए तथा सनवाल स्कूल के मध्य 15 अगस्त 2025 को 5 बजे से खेला जाएगा । 14 अगस्त को सेंट जोसेफ तथा लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के मध्य तृतीय स्थान के लिए मुकाबला होगा । मैच के रेफरी प्रेम बिष्ट , बृजेश ,चारु बिष्ट रहे । मैच में एसडी एम नैनीताल नवाजिश खलिक पहुंचे तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
Advertisement
















Advertisement