केमिस्ट संगठन के संतोष तिवारी अध्यक्ष तथा अमरप्रीत सिंह महामंत्री बने

नैनीताल l उत्तराखंड औषधि व्यवसाई महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट संगठन के चुनाव बोट हाउस क्लब में सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद संतोष तिवारी महामंत्री अमर प्रीत सिंह कोषाध्यक्ष पद जीवन करकेती प्रचार मंत्री पर संदीप बोरा उपाध्यक्ष पर अभिषेक गंगोला के नाम पर सर्वसम्मति से घोषणा हुई l चन्दन बिष्ट संरक्षक बनाये गए l इसमें डिस्ट्रिक के सभी पदाधिकारी मौजूद थे l

Advertisement