संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस से अवसर पर संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सफाई अभियान चलाया जएगा

नैनीताल l संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस से अवसर पर संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सफाई अभियान व पौधारोपण का आयोजन 05 जून , 2025, दिन गुरूवार को प्रातः 09:00 से दोपहर 02 :00 बजे तक नैनीताल के फ्लैट मैदान, नैनी झील वाला एरिया,तल्ली ताल क्षेत्र,मस्जिद के पीछे वाला क्षेत्र, भवाली मोटर मार्ग,वार्ड सं 5 अंतर्गत स्नो व्यू, ठंडी सड़क, शेरवानी क्षेत्र,वार्ड न 4 अन्रार्गत हरी गागर, आयर पाटावार्ड क्षेत्र, DSA ग्राउंड क्षेत्र, आस पास के क्षेत्र में निरंकारी सेवादल के भाई बहिनों एवं SNCF के वोलेंटियर एंव साध संगत के मेम्बरों द्वारा आयोजित किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  झिलमिल झील में सम्पन्न हुआ नेचुरलिस्ट एडवांस प्रशिक्षण – गूज्जर समुदाय की भागीदारी

दिनांक – 05/06/2025
समय – प्रातः 9 :00 से 02 :00 बजे तक
स्थान –फ्लैट मैदान ,नैनीताल

धन्यवाद
श्री जसबिंदर सिंह जी
जोनल इंचार्ज , नैनीताल जोन
संत निरंकारी मिशन, नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  एस.एस. स्नूकर क्लब नैनीताल में संपन्न स्नूकर चैंपियनशिप, फै़ज़ सिद्दीकी बने विजेता

संपर्क सूत्र
गोविंद सिंह बिष्ट
7889682795
शिखर आहूजा
9897587509

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement