संजीव आर्य ने चलाया बेतालघाट ब्लॉक में जनसंपर्क अभियान
नैनीताल:::: विधानसभा चुनाव में मतदान तिथि नज़दीक है। ऐसे में प्रत्याशियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगातार जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। वही कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को नगर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भारी समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को संजीव आर्य ने बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा, खैरना, गरमपानी, निगलाट, भवालीगाँव, चौरसा में जनसम्पर्क व जनसंवाद किया साथ ही गरमपानी खैरना भवाली गांव आदि स्थानों में रैली निकाली। जहां सभी क्षेत्रवासियों का संजीव आर्य जी को भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। अपने संबोधन में संजीव आर्य जी ने गरम पानी खैरना निकला कैसी इत्यादि क्षेत्रवासियों को पुनः अवगत कराया की अक्टूबर 2021 के बारिश से जब रामगढ़ ब्लॉक के साथ-साथ उन क्षेत्रों में भी आपदा आई थी तो वह स्वयं पुलिस थानों में ग्राम वासियों की क्षेत्र वासियों की मदद को आ गया है सरकार की पहल से पहले जो भी संभव हो सका उसको उन्होंने पूरा किया चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो बिजली हो पानी हो संपर्क मार्ग हो या आपदा में प्रभावित परिवारों के खाने पीने रहने की व्यवस्था उनके द्वारा हर संभव प्रयास आपदा ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्येक नागरिक के लिए पुरजोर तरीके से किया गया चोरसा भवानी गांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जो कार्य उनके द्वारा किए गए उसे भी संजीव आर्य जी ने क्षेत्रवासियों को बताया और आशा और अपेक्षा की आने वाली 14 फरवरी को सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाएंगे और अपना आशीर्वाद देंगे सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ने माननीय संजीव आर्य जी का स्वागत और सत्कार किया और एक स्वर में मिलकर उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया आज के
जनसंपर्क रैली में वरिष्ठ वह कनिष्ठ कार्यकर्ता रोहित अग्रवाल , जंग बहादुर मेहरा ,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जेडी तरुण कांडपाल, हनसा सुयाल, गोपाल सिंह मेहरा, महेश लाल , खुशाल हलसी, अनुभव कुमार, त्रिभुवन सिंह, मनीष पांडे, नंदन सिंह नेगी, रणजीत सिंह, विनोद, कुबेर सिंह जीना, अजय आर्य, कुंदन सिंह जीना, प्रयाग दत्त, नवीनचंद्र महेश, चंद्र सेमवाल, महेंद्र सिंह फर्त्याल, रमेश राम, विजेंद्र सिंह नेगी, हेमंत नेगी, दुर्गाराम, मदन सिंह मेहरा, कमल सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह जीना, नारायण सिंह, तारा दत्त जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।