हनुमान जन्मोत्सव पर सनातान धर्म समिति ने ध्वज फैरी निकाली

नैनीताल l सनातन धर्म समिति डोभालवाला के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुअवसर पर एक ध्वज फेरी एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, डोभालवाला क्षेत्र के गणमान्य महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया, बजरंगबली की जय, जयकारों के साथ बड़े धूमधाम से भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव को मनाया गया,
इसमें समिति के आकाश भट्ट, पांडे दीदी, सुविता कोठारी, अजीत जुगराण, अमित, गुप्ता जी, मिश्रा जी के साथ ही काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.
Advertisement



Advertisement