सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, बिरला विद्या मंदिर, यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी व सरस्वती बिहार दुर्गापुर का सेमीफाइनल में प्रवेश

नैनीताल l एनटीजी एवं डीएसए द्वारा आयोजित
26वीं इन्टर स्कूल बास्केट बाल प्रतियोगिती का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सरस्वती बिहार दुगापुर बिशप शां स्कूल नैनीताल को 02 अंको के मुकाबले 51 अंको से हराया, दुर्गापुर की तरफ आर्यन ने 15 व सक्षम ने 11अंक बनाये, बिशप शां की तरफ से श्रषण ने 02 अंक बनाये l

दूसरा क्वार्टर फाइनल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने वुड ब्रिज को 24 अंको के मुकाबले 39 अंको से हराया, घोड़ाखाल की तरफ से नवनीत ने 10 अंक अश्वनी ने 12 वुडब्रिज की तरफ से जावेद ने 10 अंक बनाये॥

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी एवं बेर्शेबा हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें यूनिवरसल न बेर्शेबा हल्द्वानी को 11 के मुकाबले 40 अंकों से हराया॥
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बिरला विद्या नैनीताल ने गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी को 50 अंको के मुकाबले 40 अंकों से हराया l
एवं स्कोरर निणार्यक आनन्द सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, फैजान, फरीद अहमद, ज्ञान सिंह रहे॥
विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, विश्वकेतु वेद जिला बास्केट बाल संघ नैनीताल के उपसचिव अंकुश रौतेला, भुवन बिष्ट रहे कल प्रात: 8.30 बजे से सेमी फाइल खेले जायेंगे॥

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

अपराहन 2 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा जिसके मुख्य अतिथी सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत साह हैं,

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement