सहज योग संस्थान ने किया कुंडली जागरण कार्यक्रम, कुंडली जागरण है जीवन का आधार
नैनीताल। सहज योग संस्था के तत्वाधान में नगर के ग्राम आलूखेत के हिमालय रिट्रीट होटल में आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रविवार को संस्था के कर्नल वीरेंद्र तिवारी ने परम पूज्य श्री माता निर्मला देवी के बताए योग व उसके गुणों को ग्रामीणों के समक्ष रखा। कर्नल तिवारी ने बताया कि कुंडली जागरण योग एक मात्र ऐसी विधि है जिसके प्रयोग से जीवन की बड़ी समस्याओं जैसे शारीरिक व सामाजिक का निदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज कल की जीवन शैली के हिसाब से मनुष्य अपने शारीरिक व सामाजिक दोनों जीवनों में समस्याओं से घिरा है ऐसे में कुंडली जागरण योग विधि से वह काफी हद कर स्वस्थ व सामाजिक तालमेल को बेहतर बना सकता है। वहीं तृप्ति तिवारी ने भी ग्रामीण महिलाओं को इस कला से रूबरू कराते हुए बताया कि जीवन में हो रही तनाव व अन्य प्रकार की समस्याओं को इस योग विधि के माध्यम से दूर किया जा सकता है। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर वीके मिश्रा, निवर्तमान श्रेत्र पंचायत सदस्य सनी कुमार, सहज योग संस्था से अपराजिता कुमार, रेनू आगरी, वंदना, ज्योत्सना, कृतिका, दिव्या, चित्रांशी,विशाखा वही ग्रामीणों में आशा देवी, महेश, विद्या देवी, राखी देवी, आंचल, सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, समेत अन्य लोग मौजूद थे।