सद्भावना मैच कुमाऊं यूनिवर्सिटी ने जीता, मैन ऑफ द मैच डॉ. अलंकार रहे

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल इलेवन तथा डीएसबी परिसर इलेवन के मध्य वार्षिक क्रीड़ा समापन होने के बाद, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी तथा डी एस बी परिसर के मध्य सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। यह मैच डीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड नैनीताल में आयोजित किया गया था। मैच का शुभारंभ प्रो. दीवान एस. रावत, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस करवाया, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने टॉस जीतक okर पहले बैटिंग का निर्णय किया। कुलपति नए सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी तथा परिचय प्राप्त किया । कुलपति को बेच लगाकर तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल नए गेंद बाजी की तथा कुलपति प्रॉफ रावत ने बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की । मैच के परिणाम
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल नए निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें डॉ. अलंकार महतौलिया ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। डीएसबी परिसर नैनीताल की टीम ने 180 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम 30 रनों से विजयी रही। मैच मर अंपायर अब्बास तथा रावत ,सुमित रहे तथा स्कोरर जनक रहे । मैन ऑफ द मैच का खिताब डॉ. अलंकार महतौलिया रहे तथा उन्हें ट्रॉफी दी गई। विजेता टीम को ट्रॉफी और तथा खिलाड़ी को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा खिलाड़ी को सिल्वर मेडल दिए गए। मैच के आयोजक डायरेक्टर विजिटिंग प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष बॉटनी प्रो. ललित तिवारी, ने कार्यक्रम का संचालन किया मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम में कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ.मंगल सिंह मंद्रवाल,डॉ. नागेंद्र शर्मा (कप्तान), डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. अशोक कुमार संगीत विभाग, डॉ. नेत्रपाल शर्मा, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. अलंकार महतौलिया, अनिल ढैला, प्रदीप रौतेला, जय सिंह, हिमांशु बिष्ट और गब्बर सिंह शामिल थे। डीएसबी परिसर नैनीताल की टीम में डॉ. संतोष कुमार (कप्तान), प्रो. अमित जोशी, प्रो. संजय घिड़ियाल, डॉ. अशोक कुमार पर्यटन विभाग, डॉ. विजय कुमार, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. दीपक मेलकानी, बृजेश जोशी, नवल किशोर, पुष्कर सिंह, पनेरु और चंद्र दत्त पंत शामिल थे। खिलाड़ियों का उत्साह वरदान के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा सभींको शुभकामनाएं दी । मैच बहुत रोचक रहा तथा कुमाऊं यूनिवर्सिटी के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की तथा सभी ने मैच का आनंद लिया ।

Advertisement