बढ़ते कोरोना के मद्देनजर डीएसए ग्राउंड में लगी सब्जी मंडी
नैनीताल::: नगर में बढ़ते मामले के मद्देनजर एक बार फिर जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को डीएसए ग्राउंड में स्थानांतरित कर दिया है। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद बुद्धवार सुबह से सब्जी मंडी डीएसए मैदान में लगाई गई। बता दे कि प्रशासन ने 15 लोगो को दुकाने आवंटित की थी। ताकि कोरोना के प्रसार को रोक जा सके लोग कोविड नियमो का पालन करे इस उद्देश्य से मंडी को स्थानांतरित किया गया।
Advertisement
















Advertisement