वर्ल्ड डे फॉर सीनियर सिटीजन पर बुजोर्गों के लिए रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वर्ल्ड डे फॉर सीनियर सिटीजन के अवसर पर गैस गोदाम, चंडाक रोड से रामलीला मैदान,नगरपालिका तक बुजुर्गों के लिए मैराथन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात सांसद अजय टम्टा जी, नगरपलिका अध्यक्ष राजू रावत जी एवम सीनियर सिटीजन अध्यक्ष पीतांबर भट्ट जी ने हरी झंड़ी दिखा कर की। मैराथन दौड़ में 60 वर्ष से लेकर 84 वर्ष के बुजुर्गों ने भाग लिया, दौड़ में कैलाश पुनेठा जी ने प्रथम, प्रताप महर जी ने द्वितीय, और इंद्र सिंह भंडारी जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था द्वारा नगरपालिका हॉल में पालिका अध्यक्ष राजू रावत जी और सभी सीनियर सिटीजन की गरिमामय उपस्थिति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पांचवा और छटा स्थान प्राप्त करने वाले 81 वर्ष के डॉक्टर पी सी पंत जी और 82 वर्षीय हरी प्रसाद जी के जज्बे को सलाम करते हुऐ संस्था द्वारा उन्हे सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष ने बताया की दर्जनों बुजुर्गो ने इस दौड़ में प्रतिभाग कर यह साबित कर दिया वह किसी से कम नही हैं और साथ ही संस्था की इस नई सोच, उत्साहवर्धन और सफल आयोजन के लिए बुजुर्गो ने संस्था का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश चंद्र, तनुजा खाती, प्रेमा सुतेरी और पिथौरागढ़ चिकित्सा विभाग ने अहम योगदान दिया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement