रन 2 लिव कराएगा अगले 6 माह में अनेक कॉन्टेस्ट
नैनीताल। रन टू लिव संस्था के संस्थापक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में संस्था की ओर से अगले छह माह में नैनीताल समेत कई अन्य शहरों में होने जा रहे कॉन्टेस्ट की घोषणा कर दी है। साथ ही मेधावी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति समेत कई अन्य सुविधाएं देने जा रहा। रविवार को न्यू क्लब मल्लीताल में आयोजित न्यू क्लब में पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी।
संस्थापक हरीश तिवारी ने कहा कि खेल व खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए संस्था प्रयासरत रहती है। आगामी योजना के तहत दो फरवरी 2025 को तृतीय खटीमा ओपन रन का आयोजन कराया जाएगा तथा फरवरी के अंतिम सप्ताह में हल्द्वानी में डियोथाॅन प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जिसके तहत रनिंग और साइकिलिंग प्रतियोगिता शामिल की गई है। अप्रैल माह में तृतीय रन टू लिव ट्रायथलॉन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में साइकलिंग, रनिंग और स्विमिंग प्रतियोगिता शामिल की गई है। मई में अंतर नैनीताल व्यापार मंडल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों के लिए संस्था के सदस्यों को अलग अलग विभाग सौंपे जा रहे हैं। इस मौके पर जीआईसी तल्लीताल में पढ़ने वाले फुटबॉल खिलाड़ी भरत फुटबॉल किट दी गई और डीएसबी परिसर के नितिन मेहरा व गोविंद मेहरा को साइकिल प्रदान की गई। इस दौरान सागर देवरारी, भोपाल नयाल, शाहिद रहमान, खजान डंगवाल, ऋषभ जोशी, इंतखाब आलम, वीरेंद्र सिंह, हसन रजा मौजूद थे।