नैनीताल में हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव समूह “आर्ट ऑफ़ लिविंग ” द्वारा रूद्रपूजा का आयोजन गोवर्धन कीर्तन हॉल में किया गया

नैनीताल l श्रावण मास में रुद्र पूजा अत्यंत शुभकारी एवम फलदायी होती है । सरोवर नगरी नैनीताल में हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव समूह “आर्ट ऑफ़ लिविंग ” द्वारा रविवार को रूद्रपूजा का आयोजन गोवर्धन कीर्तन हॉल में शहर भर के गणमान्य और भक्तजनों के साथ किया गया । आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्वामी मुक्तानंद जी वेद पंडितश्याम उपाध्याय, रवि तिवारी एवम पूजा समन्वयक उमा गुप्ता द्वारा पूजन,रुद्रम मंत्रोच्चारण किया गया ।तत्पश्चात श्रीमती डिंपल जोशी ने अपनी टीम के साथ कई शिव भजन द्वारा उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पूजा के सफल आयोजन में संस्था के सभी सदस्याओं
रेश्मा टंडन, सुनीता वर्मा, संगीता साह,प्रेमलता ,सिम्मी अरोड़ा,मंजू नेगी, सोनी अरोरा,कविता जोशी, शिखा साह ,कामना कम्बोज, बीना शर्मा,कविता गंगोला,ज्योति मेहरा ,पूजा शाही,पूजा मल्होत्रा,उमा कांडपाल,वैशाली बिष्ट, किरण टंडन,रमा तिवारी, संध्या तिवारी,मंजू बिष्ट,विमला काफल्टिया, वंदना मेहरा,ममता गंगोला,कविता सनवाल ,रीना सामंत, श्वेता अरोड़ा, नेहा डालाकोटी, मधु बिष्ट, निम्मी कीर,सोमा शाह,गौरव बब्बी का योगदान रहा ।साथ में पवन टंडन,रमणजीतसिंह ,सुधीर वर्मा,दलबीरसिंह, प्रदीप साह ,दीपक गुप्ता,जे के साहनी का विशेष सहयोग रहा। पूजा में विधायक सरिता आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल,त्रिभुवन त्रिपाठी ,ईशा साह,आशा शर्मा,मंजू कोटलिया सहित गणमान्य ,कई समाजसेवी संस्था के प्रमुख और भक्तजनों ने शिवतत्व महसूस करते हुए प्रसाद ग्रहण किया ।