सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल के छात्र रुद्र नारायण ओली ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है।

नैनीताल । सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल के छात्र रुद्र नारायण ओली ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि जिला एवं मंडल मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नैना गांव निवासी रूद्र नारायण ओली की इस सफलता पर सभी सगे संबंधी मित्रों एवं शुभचिंताकों ने उसे बधाई दी है। रूद्र नारायण ओली के पिता भुवन चंद्र ओली जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में प्रधान सहायक के पद पर सेवारत हैं और माता चंद्रा ओली ग्रहणी हैं। अपने पुत्र की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त हुए करते हुए श्री ओली ने बताया कि उनका बेटा काफ ी लगनशील और मेहनती है।
Advertisement

Advertisement