जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में बवाल

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नैनीताल में बवाल मच गया है कांग्रेसियों ने जिला पंचायत सदस्यों को कई लोगों द्वारा अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कांग्रेसी हाईकोर्ट चले गए हैं। बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों को कई लोगों ने जिला पंचायत कार्यालय के पास से ही जबरन उठा लिया। जिसका जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेसियों के पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्म हो गया है।

Advertisement