रोटरी नैनीताल करेगा गुरुजनों का सम्मान । टीचर्ज़ डे के सम्मान में रोटरी क्लब , नैनीताल आल सेंट्स , सेंट मैरी और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का करेगा सम्मान


.
नैनीताल l रोटरी क्लब द्वारा
9 सितम्बर को १२ बजे बोट हाउस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है , इस सम्मान समारोह में ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण जेरिमाया , सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा सी जे और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता को प्रशसती पत्र प्रदान कर इन सभी की विशेष उपलब्धियों एवं सुचारु कार्यकाल के लिए सभी को विशेष सम्मान दिया जाएगा ,
इस उपलक्ष्य पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को रोटरी इंटर्नैशनल की शाखा इंटरैक्ट क्लब का चार्टर भी प्रदान किया जाएगा और इंटरैक्ट सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी साथ ही नयी इंटरैक्ट कार्यकारान्नि की स्थापना कर सदस्यों को अध्यक्ष बबिता जैन द्वारा पिन पहनायी जाएगी , शपथ समारोह का संचालन पी डी जी .सुभाष जैन और संयोजक श्री सुमित खन्ना करेंगे
इस अवसर पर अर्ध राजकीय और राजकीय विद्यालयों के
निम्नलिखित १० गुरुजनों को रोटरी इंटर्नैशनल के शिक्षा के विशेष सम्मान नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाज़ा जाएगा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ( क्लब ट्रेनर) करेंगे , अध्यक्ष बबिता जैन और सुभाष जैन सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे , सचिव नरेंदर लामबा धन्यवाद ज्ञापन देंगे और रोटरी क्लब के समस्त सदयगण उपस्थित रहेंगे . इस कार्यक्रम में सम्बंधित विद्यालयों के अध्यापक , अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है .
कार्यक्रम के पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन मेजर डोनर रो .अरुण शर्मा जी के सौजन्य से बोट हाउस क्लब में किया गया है ॥

Advertisement