रोटरी क्लब नैनीताल 22 दिसंबर को बोट हाउस क्लब में करेगा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन

नैनीतालः22 दिसंबर को बोट हाउस क्लब में रोटरी क्लब नैनीताल कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की 23 बालिकाओं को पूरी पढ़ाई के लिए वजीफा प्रदान करेगा।
इन 23 बालिकाओं में 9 बालिकाएं मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, 4 बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, 4 राजकीय पॉलीटेक्निक, 5 बालिकाएं राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यालय और 1 डीएसबी कॉलेज से हैं।सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम सयाल ने बताया कि 22 दिसंबर को 3 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 _23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष एसकेएस रोटेरियन, पवन अग्रवाल और प्राची अग्रवाल मुख्य अतिहि के रूप में रहेंगे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल , रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक और प्रधानाचार्य एवम अध्यापक ,अध्यापिकाएं और वजीफा पाने वाली सभी बालिकाएं उपस्थित रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement