38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत 14 फरवरी 2025 को रुट प्लान

नैनीताल l 14 फरवरी को जनपद-नैनीताल के हल्द्वानी शहर में 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत *संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन (पर्वतीय क्षेत्र से व मैदानी क्षेत्र से) वर्जित रहेगा और मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी-मंगोली होते हुए जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र को आने वाले समस्त छोटे वाहन भवाली से नंबर वन बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार मोबाइल बरामद

Advertisement
Advertisement