रोहित गर्ब्याल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंकित बत्रा को फाइनल में 4-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया, देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ प्रतियोगिता

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ जिसका आयोजन दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, पंडितवाड़ी, देहरादून, में किया जा रहा है, वहां कल सेमी फाइनल और फाइनल मुक़ाबले खेले गए l रोहित गर्ब्याल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंकित बत्रा को फाइनल में 4-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया l पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित ने आलोक अनेजा को 4-2 से और अंकित बत्रा ने कड़े मुक़ाबले में दिनेश रावत को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी l इस अवसर पर मुख्य अतिथि, पारस गुप्ता और पार्षद, नवीन बिष्ट, ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और इनामी राशि दी। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान, श्री घनश्‍याम पुरी जी, सचिव पंकज कुकरेजा, सह सचिव अनुज पुरी, अनिल सागर, सचिन बिष्‍ट, चैंपियंस टेबल टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी के अनुभव सिंह, अनंत कुमार, जावेद, धीरज बिष्‍ट, निष्कर्ष बिष्‍ट , कमल बिष्ट, करन सिंह, करन थपलियाल, इत्यादि मौजुद रहे l

Advertisement