युवाओं को दिया रॉक क्लाइमिविग का प्रशिक्षण


नैनीताल l उतराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय रॉक क्लाइमिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ l जिसमें 15 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
शुक्रवार को जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स, रॉक क्लाइमिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया l जिसमें रॉक क्लाइमिंग के मास्टर दीपक कुमार ने युवाओं और पर्यटकों को डीएसए मैदान के रॉक क्लाइमिंग वाल में प्रशिक्षण दिया l जिसमें 15 प्रशिक्षुओं के साथ ही स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी प्रशिक्षण प्राप्त करने की का अवसर दिया जा रहा है l जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि साहसिक खेलो को पर्यटन के साथ जोड़कर युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए विभाग की ओर से साहसिक खेलो के प्रशिक्षण का आयोजन किया किया गया है l इसके दौरान सहायक ट्रेनर संजीव, दीपक सिंह, दीपक मर्तोलिया, पी सी मनराल, सी एस बिष्ट, मो. गफ्फार, दीपक सिंह, कविता गंगोला,आशिष आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता: गैलेक्सी पंहुची फाइनल में
Advertisement
Ad
Advertisement