रोडवेज़ बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड

नैनीताल। पर्यटक सीजन में बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण बस स्टैंड में टैक्सीयो की का जमावड़ा लगा हुआ रहता है।
बस स्टैंड चारों ओर से खुला हुआ है।जिसके कारण नैनीताल,भवाली,हल्दवानी की सभी टैक्सी बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं।जिस कारण बसों को आने जाने में दिक़्क़त होती है।और हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व में भी बहुत से लोगों इस कारण घायल हो चुके हैं व कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।रोडवेज़ की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि बस स्टैंड की चार दीवारी के लिए उच्च अधिकारीयो से बात की जा रही है।
Advertisement
















Advertisement