रुसी बाइपास से चलाई रोडवेज़ बस शटल सेवा

नैनीताल। शहर में पर्यटकों की भीड़ के कारण घंटो तक लम्बा जाम लग रहा है। जाम को कम करने के लिए बिना होटल बुकिंग और बिना पार्किंग बुकिंग के पर्यटकों शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पर्यटकों की गाड़ियों को रूसी बाइपास में रोक दिया जा रहा है। जिसके कारण रुसी बाइपास में पर्यटकों की भीड़ लग रही है।जिसके कारण पर्यटकों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों की सुविधा और शहर में जाम को कम करने के लिए रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई।
रोडवेज़ बसों ने रुसी बाइपास से नैनीताल तक लगभग 13 चक्कर लगाए। परिवहन विभाग की ओर से पर्यटक सीजन के दौरान रोज़ाना रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ शटल सेवा चलाई जाएगी।साथ ही शनिवार व रविवार को अधिक बसे चलाई जाएँगी। रोडवेज़ की स्टेशन अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि अधिकारीयो के आदेश पर रुसी बाइपास से नैनीताल तक रोडवेज़ बस शटल सेवा चलाई गई। जिससे शहर में जाम की स्थिति को कम किया जा सके।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  यू0जी0सी0-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में उत्तराखण्ड पॉलीटिकल साइंस एसोसिएशन (उपसा), भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में (इपसा) द्वारा ‘‘भारतीय परम्परागत चिंतन एवं ज्ञानः राजनीतिक पारिस्थितिकी से सम्भावनाएं’’ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार शुरू
Ad
Advertisement