सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित विकासखंड कनालीछीना के छात्र-छात्राओं के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

नैनीताल l सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित विकासखंड कनालीछीना के छात्र-छात्राओं के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं उन्होंने कहा कि जनपद में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। संचालन करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा शहीद स्मारक स्थल में सफाई अभियान के साथ एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया। विकासखंड कनालीछीना के 21 छात्र-छात्राओं ने सात दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में योग प्राणायाम पौधारोपण स्वच्छता कार्यक्रम पौधारोपण व आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। छात्र-छात्राओं ने कुमाउ मंडल विकास निगम द्वारा दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाओं की सराहना करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण को लेकर उत्साहित हैं। छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वह स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि कल्पना देवलाल द्वारा दिए गए । साथ ही शहीद स्मारक स्थल में छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में लीवर का राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश उपस्थित रहे


