कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में जनजातीय सांस्कृतिक विरासत एवं स्वदेशी प्रथाएं विषय पर दूसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में जनजातीय सांस्कृतिक विरासत एवं स्वदेशी प्रथाएं विषय पर दूसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय गढ़वाल विश्वविद्यालय मिजोरम लखनऊ बरेली अल्मोड़ा हल्द्वानी रुद्रपुर पिथौरागढ़ नैनीताल रामनगर जामिया मिलिया नई दिल्ली चंदौसी आदि विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया l संगोष्ठी में यह निर्णय लिया गया कि जनजाति विकास में माता दिया रानी महिला दिन केंद्र निरंतर प्रयास रात रहेगी l संगोष्ठी में प्रस्तुत महत्वपूर्ण स्रोत पत्रों को पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा lसंगोष्ठी का संचालन विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रोफेसर ललित तिवारी तथा डॉ किरण तिवारी ने कुल गीत के साथ किया तथा प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा निदेशक माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र ने सभी का स्वागत किया l संगोष्ठी में उत्तराखंड की जनजातियों के ताम्रपत्र और चंद्र गढ़वाली और सिरमौर राजाओं से जौनसारी थारू समाज के संबंध और उसका महत्व विषय पर डॉक्टर संदीप बडोनी ने अपना व्याख्यान दिया l प्रोफेसर संजय घिल्डियाल विभाग अध्यक्ष इतिहास विभाग ने विद्यार्थियों का ट्राइबल स्टडी में एथनोग्राफी अप्रोचों पर ध्यान केंद्रित किया l कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर आराधना शुक्ला पूर्व अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ने बताया कि शोधार्थी लिखने से पूर्व जनजातियों के बारे में जाने की वे क्या है और कहां से आती हैं पूरे भारत वर्ष में बहुत सारी जनजातीय हैं और उनके भौगोलिक क्षेत्र भी अलग-अलग हैं और उसी के आधार पर उनका स्वदेशी ज्ञान और खान-पान निर्भर है शोधार्थियों को कम करने के लिए फील्ड वर्क सर्वे और ऑब्जरवेशन बहुत जरूरी है फिर सेकेंडरी डाटा से उसका तुलनात्मक अध्ययन किया जाना चाहिए l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शांति मेहरा उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष उत्तराखंड सरकार दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि परंपरागत ज्ञान को बचाए रखना ही भारत की संस्कृति की विरासत को बचाई रखना है lउन्होंने माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा किए जाने वाले कार्यों में पूर्ण सहयोग करने का अपवर्तन दिया और केंद्र निदेशक को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रजनीश पांडे अध्यक्ष कला संकाय नैनीताल ने की और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट किया कार्यक्रम के समापन सत्र में और डॉक्टर किरन तिवारी ने सभी को धन्यवाद स्थापित किया उद्यमिता को प्रोत्साहन देने महिला अध्ययन केंद्र कुमाऊं यूनिवर्सिटी के द्वारा ‘हिटो हाट’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छात्र-छात्राओं और महिला समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रोफेसर नुजहत परवीन खान ,प्रोफेसर पिंकी शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रोफेसर संजय टम्टा प्रोफेसर चंद्रकला रावत डॉक्टर भूमिका डॉक्टर पंकज डॉक्टर इंदर डॉक्टर मनोज बिष्ट डॉक्टर मोहित अविनाश सत्येंद्र खुशबू मीनाक्षी राकेश सचिन सहित विद्यार्थी शामिल रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 290वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement