उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित काली व गोरी नदी में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित काली व गोरी नदी में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज चौथे दिन भी जारी रहा।
हिमानी एडवेंचर के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज राफ्टिंग प्रशिक्षण के चौथे दिन अनुसूचित जाति वर्ग के 32 छात्रों ने गोरी नदी व काली नदी में राफ्टिंग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। वही दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाए जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के साथ पौधारोपण अभियान के 488वे दिन रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्रों को पौधारोपण अभियान से जोड़ा गया । हिमालय शपथ दिलाई गई गुरु रानी ने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीवर गाइड राजेंद्र सिंह पदम सिंह मनोहर सिंह ऐरी दमन राहुल गोस्वामी नवल गुरुरानी शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement










