राज्य स्थापना दिवस पर जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग जौलजीवी की काली व गोरी नदी में कराई जाएगी
पिथौरागढ़ l राज्य स्थापना दिवस पर जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग जौलजीवी की काली व गोरी नदी में कराई जाएगी। कुमाऊं राफ्टिंग व कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि कल 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर जौलजीवी में काली व गोरी नदी में जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा देय धनराशि से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को रीवर राफ्टिंग कराई जाएगी।
Advertisement










