जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के तत्वाधान में सीडीओ के द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई
नैनीताल l जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के तत्वाधान में सीडीओ नैनीताल के द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई। स्वीप टीम के सह समन्वयक एल एम पाण्डे ने बताया कि, स्वीप टीम के सदस्यों के द्वारा विगत दिनों में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों जिसमें ईएलसी तथा चुनाव पाठशाला की विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों प्रचार प्रसार, जनजागरूता संदेश आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
सीडीओ नैनीताल अशोक पाण्डेय ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर भावी कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी समन्वयक स्वीप के द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े कार्यक्रम किए जाने की बात कही। जिला आइकॉन के संदेश तथा जनपद के विभिन्न उच्च अधिकारियों एवं सार्वजनिक जीवन के गणमान्य हस्तियों के मतदाता जागरूकता संदेश सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म तथा मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु प्रेषित किए जाने के दिशा निर्देश सीडीओ नैनीताल ने दिए। बैठक में स्वीप समन्वयक जगमोहन सोनी, ललित मोहन पांडे गौरीशंकर कांडपाल डॉ प्रदीप उपाध्याय,राकेश लाल वर्मा,चंदा फर्तयाल, मीनाक्षी कीर्ति,अंशुल बिष्ट, तारा सिंह, दीपा रैक्वाल आदि उपस्थित रहे ।